खनिज विभाग को मिली आरएफआईडी
हमीरपुर। अवैध खनन करने वालों पर लगाम कसने के लिए शासन ने खनिज अधिकारी को आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) योजना से लैस किया है। इसका फायदा यह हुआ कि जांच के दौरान विभाग ने मंगलवार की देर रात दो तहसील क्षेत्रों में अवैध खनन परिवहन करने वाले 43 भारी वाहनों का ई-चालान करने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से मौरंग माफियाओं में हड़कंप है।
मौरंग की अवैध निकासी और परिवहन मामले में जनपद बदनाम हो चुका है। यदाकदा इससे जुड़े अधिकारी, परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी सहयोग करती है। जिससे माफियाओं की जड़ें गहरी हो गई हैं। जब भी कभी विभागीय अधिकारी इस पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं। तो लोकेशन बाज सक्रिय हो जाते हैं। इसी को देखते खनिज विभाग को भी हाइटेक किया गया है। शासन ने विभाग के अधिकारियों को आरएफआईडी मशीन से लैस किया है। शासन स्तर पर लिए गए निर्णय का फायदा यह हुआ कि मंगलवार देर रात खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने टीम के साथ सरीला तहसील के भेड़ी व राठ तहसील के टोला खंगारन में अभियान चलाया। जिसमें अवैध खनन परिवहन करने वाले 43 ट्रकों के ई- चालान काटे है। खनिज विभाग की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा है।