त्वचा जनजागरूकता गोष्ठी आयोजित ट्रीटमेंट बेस मैंडी फेसियल है कारगर: श्रद्धा पटेल

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। त्वचा (स्किन) जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन ब्यूटी मंत्रा मेकओवर एकेडमी , पक्का तालाब , इटावा द्वारा शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इण्टर कालेज , इटावा में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन यादव जी की देख रेख में किया गया।
ब्यूटी मंत्रा एकेडमी की संचालिका “श्रद्धा पटेल” स्किन एस्थेटिक , कॉस्मेटोलॉजी , ट्राई लॉजी एण्ड इलैक्ट्रोलॉजी ने त्वचा के प्रकार और त्वचा की देखभाल की जानकारियाँ देते हुए बताया कि त्वचा पाँच प्रकार की होती है, ड्राय, ऑयली, कॉम्बिनेशन, सेंसिटिव तथा नार्मल। उन्होंने बताया कि अपनी त्वचा को साफ , हायड्रेटेड रखें , अल्ट्रावॉयलेट लाइट से बचाए तथा जंग फूड्स खाने से बचे विशेषतयः ट्रीटमेन्ट बेस मेडी फेसियल कराने से स्किन प्रॉबलम बहुत हद तक दूर होती है तभी त्वचा हेल्दी और चमकदार तथा जवान दिखेगी। श्रद्धा पटेल ने उपस्थित विद्यालय के छात्राओं तथा स्टाफ की ड्रामा स्कोप से त्वचा की जाँच परख कर उचित सलाह भी प्रदान की। इस मौके पर विद्यालय की प्रवक्ता अनामिका वर्मा अर्चना गौतम,विप्पी लता, सहायक अध्यापिक – शिल्पा सिंह, आसिन्धु कुमारी, मेघा पाण्डेय आदि मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.