विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक
हमीरपुर। बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत प्रस्तावों को लेकर जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन से जनपद को बुंदेलखंड विकास निधि जिलांश के अंतर्गत कुल धनराशि 1500 लाख प्राप्त हुई है। इस निधि के तहत 209 परियोजनाओं के प्रस्ताव विधायकों ने दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को नियमानुसार मानक के अनुसार किए जाएं। निर्माण कार्यो को निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रस्तावों के संबंध में संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी , अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बुंदेलखंड विकास निधि के तहत सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने 118 परियोजनाओं व विधायक राठ मनीषा अनुरागी ने 91 परियोजनाओं के प्रस्ताव दिए हैं।