डीएम व एसपी ने आतिशबाजी की दुकानों के लगने वाले स्थान का लिया जायजा

 हमीरपुर। आगामी त्योहार दीपावली के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में द्वारा आतिशबाजी स्थल (लगने वाली दुकानों) की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने दुकानदारों व फायर ब्रिगेड कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरूवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने सुरक्षा  व्यवस्था  के  दृष्टिगत कस्बा में आगामी त्योहार दीपावली पर्व पर लगने वाले पटाखे के स्टॉल अतिशबाजी की  दुकानों के स्थान के साथ रामलीला मैदान व ब्रह्मानंद महाविद्यालय मैदान का जायजा लिया। अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सक्रीय रहने व अन्य सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे के साथ अग्निशमन उपकरण लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौराहों पर बैरियर लगाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकार राठ, प्रभारी निरीक्षक थाना राठ व संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.