न्यूज वाणी
व्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के विशाल प्रांगण में छात्र/छात्राओं ने बड़े ही अनोखे और मनमोहक तरीके से दीवाली के प्रकाश पर्व को मर्यादा पुरूशोत्तम श्रीराम के दरबार में दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा व सभी शिक्षकों द्वारा भगवान श्रीराम,सीता माता, लक्ष्मण व हनुमान जी के रूप में सजे हुए छोटे-छोटे बच्चों की पूजा अर्चना करके की गई।इस उत्सव पर कार्यक्रम स्थल पर दीप जलाकर सुसज्जित किया गया और दीपावली के महोत्सव को धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि दीपावली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है।यह त्योहार भारत की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक है।डॉ.शर्मा ने प्रख्यात कवि गोपाल दास नीरज की कविता ‘‘जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना,अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाये’’ का उदाहरण देते हुआ कहा कि हमें ज्ञान रूपी प्रकाश के दीये जला कर अज्ञानता के अंधेरे को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिये।हमें अपने व्यवहार और कार्यों से समाज में व्याप्त बुराईयों के अन्धकार को दीपक के प्रकाश से खत्म करना होगा।उन्होंने कहा कि दीपावली पर अत्यधिक आवाज वाले पटाखों का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे वातावरण प्रदूषित होता है। विद्यालय की डॉयरेक्टर डॉ.श्रेता तिवारी ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हमें पर्यावरण के अनुकूल दीपावली का त्योहार मनाना चाहिये।भारत में दीपावली का त्योहार पूरे पांच दिनों तक मनाया जाता है।इसकी शुरूआत धनतेरस या धनत्रियोदषी से होती है और यह भैया दूज के साथ समाप्त होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।