लोगों ने धनतेरस पर खूब की खरीददारी

फतेहपुर। धनतेरस पर्व के मद्देनजर बाजारों में खूब रौनक दिखी। चैक बाजार में जहां लोग सर्राफा की दुकान में चांदी के सिक्के खरीदते नजर आए। तो वहीं बर्तन बाजार में खूब गहमागहमी देखने को मिली तो इस दौरान इस बार झाड़ू की खरीदारी भी खूब हुई। चैक बाजार, हरिहरगंज, राधा नगर, वर्मा चैराहा, स्टेशन रोड, पटेल नगर चैराहा सहित खागा और बिंदकी में भी खूब झाड़ू बिकी। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन अगर झाड़ू की पूजा की जाती है तो माता लक्ष्मी का घर में पूरे वर्ष वास रहता है। इस दौरान लोगों ने धनतेरस पर्व के मद्देनजर घर पर दीप जलाकर धनतेरस पर्व को मनाया। ऐसी मान्यता है कि दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है। इस दौरान बर्तन बाजार में रौनक देखते बन रही थी। धनतेरस पर्व पर हर घर पर एक बर्तन जरूर आता है यही कारण है की बर्तन बाजार में जैसे जन सैलाब उमड़ पड़ा हो। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा तो वही पीलू तले चैराहे से ही बैरिकेटिंग कर दी गई और कोई भी दो पहिया चार पहिया वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई तो इधर तकिया तले उधर सदाशिव टॉकीज के पास वैरीकेटिंग की गई। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी किया। वही शहर के सभी प्रमुख चैराहो पर भी दुकाने सजी रही जहां खरीददारों की भीड़ देखी गई। वही ज्वालागंज में चरन आटो मोबाइल्स में सोनालिका टैªक्टर की खूब हुई खरीददारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.