राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने दीपावली एवं भैया दूज के बीच में पड़ रहे 14 नवंबर के अवकाश की मांग की

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को संबोधित ज्ञापन देकर नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के बीच में 14 नवंबर को अवकाश न होने के कारण अवकाश घोषित करने की मांग की।

जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2023 की परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका के अनुसार मुख्य धार्मिक पर्व नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज जो कि दिनांक 11 नवंबर से 15 नवंबर 2023 के बीच हैं, में दिनांक 14 नवंबर 2023 का सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं है जिसकी वजह से अन्य जनपदों या दूर दराज के क्षेत्र के मूल निवासी शिक्षकों को पारिवारिक जनों के साथ भैया दूज जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार मनाने से पहले ही विद्यालयों के संचालन हेतु 14 नवंबर को उपस्थित होना होगा । अधिकतर बच्चे भी उक्त महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने हेतु अपने परिवार जनों के साथ इधर-उधर चले जाते हैं जिससे उनकी उपस्थिति भी लगभग न्यून रहने की प्रबल संभावना है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मुख्य त्योहारों के बीच में 14 नवंबर 2023 को विद्यालय संचालन में होने वाली कठिनाइयां व त्यौहारों को मनाने हेतु अपने परिवारजनों के पास आने जाने वाले बच्चों एवं अन्य जनपदों में रहने वाले शिक्षकों की समस्याओ को देखते हुए जनपद बांदा के परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 14 नवंबर 2023 का अवकाश घोषित करने की मांग की।
ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह,संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा ,उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विनोद शिवहरे, मंत्री पंकज नायक , रामप्रकाश खरे दयाशंकर, अमरपाल सिंह, राजेंद्र कुमार द्विवेदी, अरूण साहू, राघव मिश्रा, चंद्रसेन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.