सैफई पीजीआई की बदहाल व्यवस्था घोटालो और इटावा सफारी पार्क में जंगली जानवरों की लगातार हो रही मौतों पर सपा नेता उदयभान सिंह ने उठाएं सवाल

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी सैफई / इटावा पीजीआई की बदहाल व्यवस्था और और घोटालो और इटावा सफारी पार्क में जंगली जानवरों की लगातार हो रही मौतों पर सपा नेता उदयभान सिंह ने सवाल उठाए है। सपा नेता उदयभान सिंह ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी और अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बेहतर इलाज लिए सैफई पी जी आई और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इटावा सफारी पार्क की स्थापना की थी। लेकिन राजनीतिक कारणों से दोनों संस्थाओं की अनदेखी की जा रही हैं। जिसके कारण लायन सफारी में बब्बर शेर सहित एक दर्जन से अधिक जानवरो की उचित देखभाल और इलाज न मिलने के कारण मौत हो चुकी है और यही हाल सैफई पी जी आई का है जहां की ओ पी डी में प्रतिदिन हजारों पर्चे बनते है वहां मरीज परेशान है और हर ओर भ्रष्टाचार का आलम। सैकड़ों लोगों के हार्ट में नकली पेसमेकर लगा दिए जिससे कई की मौत हो चुकी है और जो बच गए वह जिंदा लाश की तरह जीने को मजबूर है। लायन सफारी और सैफई पी जी आई की दुर्दशा पर वरिष्ठ सपा नेता उदय भान सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को पर्यटन और रोजगार व अच्छे इलाज से वंचित रखने के लिए राजनैतिक कारणों से सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है। क्योंकि इटावा मुख्यालय उनका जनपद होने के साथ ही सैफई पी जी आई क्षेत्र विधानसभा जसवंतनगर और लोकसभा मैनपुरी में आता है जहां से सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री, व मैनपुरी लोकसभा से सांसद रहे स्व0 श्री मुलायम सिंह यादव की जन्म स्थान के साथ ही कर्मस्थली है। और उनके अनुज सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव विधायक है। वर्तमान में नेताजी की पुत्रवधु और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल यादव सांसद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.