जीवन भर समाचारों के संकलन के लिए मैराथन दौड़े, अंततः जन्नत ए फिरदौस अब सदैव के लिए बन गया उनके लिए आशियाना

स्वर्गीय जुनैद तैमूरी के 40वें में तमाम सामाजिक, राजनीतिक तथा संभ्रांत जनों से की शिरकत , की श्रद्धांजलि अर्पित

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा बिना थके समाचारों का संकलन, फिर समाचार पत्रों को प्रदान कर सुबह आमजन के लिए परोसने आदि के लिए एक खबरी धावक मोहम्मद जुनेद तैमूरी ने सदैव मैराथन सरीखी दौड़-दौड़ी ।स्वभाव से कठोर किंतु पत्रकारिता को धर्म समझकर निरंतर आगे बढ़ते रहे, हालांकि उनकी इस विधा से मित्र और ईर्ष्यालु व्यक्ति भी जुनैद तैमूरी के व्यक्तित्व में जुड़ गए ।ईर्ष्या करने वालों का एक खेमा जिसने उनके खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की ,किंतु पत्रकारिता जगतगुरु पंडित देवी दयाल दुबे के हस्तक्षेप से उनके इर्ष्या करने वाले लोगों को नतमस्तक होना पड़ा था। पत्रकारिता के समृद्ध हस्ताक्षर प्रताप सिंह चौहान के शागिर्द रहे ,जहां से उन्होंने खबर नवीस की पहचान अर्जित की। कहा जाता है कि व्यक्तित्व विकास की इबारत लिखने में व्यक्ति के घर और अपने वालिद एवं वालिदा का बड़ा योगदान होता है । जुनैद तैमूरी को भी एक समृद्ध वैचारिक व सुशक्षित परिवार मिला ।उनके वालिद साहब स्वर्गीय उवैस वेग इटावा जिला जजी प्रशासनिक अधिकारी रहे तो बालिदा श्रीमती जौहरा बेगम संस्कारिक योग्य व कुशल ग्रहणी रही। उनके ऊपर परिवार एवं बच्चों को पालने के साथ उन्हें सामाजिक तथा संस्कारिक रूप से दक्ष बनाने का उत्तरदायित्व था। श्रीमती जौहरा बेगम ने 6 बेटे जिनमें मोहम्मद जुबैर तैमूरी, जुनैद तैमूरी, शोएब तैमूरी, सऊद तैमूरी, मसूद तैमूरी तथा मसरूर तैमूर के साथ तीन बेटियां जरीना, शाहिना तथा नर्गिस को पूरी तरह पारिवारिक व संस्कारों में दक्ष ही नहीं किया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी पालितों को स्कूली शिक्षा तथा महाविद्यालयी शिक्षा प्रदान कर परिवार पालक का फर्ज अदा किया। जिसका परिणाम मोहम्मद जुबेर तैमूरी शासकीय अधिवक्ता रहे तथा वर्तमान में विशेष लोक आयोजन में अधिवक्ता पद सुशोभित कर रहे हैं ,मोहम्मद जुनेद तैमूरी क्षितिज स्पर्श करने वाले दायित्व बोध से परिपूर्ण पत्रकार बने। शोएब तैमूरी लोक निर्माण विभाग में सुपरवाइजर, सऊद तैमूरी आगरा में शूज कारखाने के संचालक हैं। मसूद तैमूरी देश के प्रतिष्ठित पंजाब केसरी समाचार पत्र अंग्रेजी ‌समाचार पत्र वेडनेसडे टाइम्स में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, मसरूर तैमूरी ने व्यावसायी के रूप में अपनी पहचान कायम की है । तीनों बेटियों में श्रीमती जरीना बेगम तथा श्रीमती शाहिना बेगम पारिवारिक रूप से कुशल गृहणी का दायित्व निर्वहन कर रही हैं ,तो श्रीमती नर्गिस बेगम अध्यापिका बनकर अपने सुसंस्कारिक हुनर को विद्यार्थियों के बीच साझा कर रही हैं।जब कि तैमूरी जी के तीन बहनोई में उस्मान खान एडवोकेट ,कुदरत उल्ला खां इंटर कालेज में प्रधानाचार्य जब तीसरे पेशे से चिकित्सक डॉक्टर राशिद खान हैं
स्वर्गीय जुनैद तैमूरी ने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ते हुए 45-46 वर्ष तक कुशल खबर नवीसी की। 10अक्टूबर 2023 को फानी दुनिया से कूंच करने से पहले प्रताप सिंह चौहान के साथ प्रलय से पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए दैनिक जनता युग को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। बाद में अमर उजाला को विशेष पहचान दिलाने वाले साबित हुए और युग बोध परिवर्तन की इबारत लिख दी । डीएलए तथा पंजाब केसरी के सन्निकट रहकर दोनों समाचार पत्रों को आपका सानिध्य मिला। समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह के साथ अगाध प्रेम उनके स्वर्ण काल का परिचायक है । बताया जाता है कि माननीय मुलायम सिंह यादव इटावा में अपने चुनाव का पर्चा दाखिल करने से पहले स्वर्गीय जुनैद तैमूरी की मां से आशीर्वाद लेने अवश्य आते थे। देश की नामचीन हस्तियों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले जुनैद तैमूरी ने पारिवारिक दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाया। उनकी चार संतानों में फैज तैमूरी अवर अभियंता विद्युत विभाग अलीगढ़, फैसल तैमूरी दुबई कंपनी में इंजीनियर तथा सैफ तैमूरी विधि छात्र हैं। बेटी यशा तैमूरी संस्कारिक शिक्षा के साथ उच्च प्राप्त करने हेतु अलीगढ मुस्लिम विद्यालय से शोध (पी एचडी) की छात्रा हैं । तथा पत्नी सबा तैमूरी एमए बीएड उपरांत कुशल ग्रहणी बनकर परिवारिक दायित्व निर्वहन कर रहीं हैं ।समाज में विशिष्ट पहचान रखने वाला तैमूरी परिवार जुनैद तैमूरी के साथ हमेशा आबाद रहा। कटरा साहब खां भी सदैव तैमूरी शब्दावली से अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखेगा, ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है । जुनैद तैमूरी के जीवन से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान 40 वें में सैकड़ो की संख्या में संभ्रांत जनों ,राजनेताओं तथा समाजसेवियों ने पहुंचकर स्वर्गीय जुनैद तैमूरी को श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में पूर्व एडवोकेट जनरल राज बहादुर सिंह एडवोकेट , सियासी अखाड़ा के संपादक जनाब खादिम अब्बास, वयोवृद्ध समाजसेवी खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना बाबू, वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह, पत्रकार आमीन भाई, वरिष्ठ पत्रकार शेखर यादव, करंट विजन संपादक खुर्शीद आलम , राष्ट्र पटल संपादक शाहनवाज आलम, पत्रकार राजीव यादव,अनिल कुमार ,नफीशुल हसन अंसारी,सपा नेता शंभू दयाल दोहरे , डॉ.रिजवान अहमद भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, बढपुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत ,वरिष्ठ सर्जन श्री एम आर यादव , समाज सेवी नफ़ीसुल हसन अंसारी, बीएसपी नेता हासिम खान, अशोक कुमार , इमरान खान तथा शिक्षा विद प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.