कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में आजाद चौक के पास रविवार शाम खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। इसी दौरान पटाखा बेच रहे किशोर के झोले में अचानक से विस्फोट हो गया, जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। वहीं पास में खरीदारी कर रहे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। विस्फोट होते ही अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। आबादी के बीच आजाद चौक से सुभाष चौक के बीच मूर्तियों की दुकान लगी है। रविवार शाम करीब 5:30 बजे लोहिया नगर रसूलाबाद निवासी अब्दुल दिलशाद उर्फ शाका आतिशबाज का बेटा सुफियान (15) कुछ झोलों में लेकर देशी पटाखे बेच रहा था।
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से सभी को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मृतक का पिता पटाखे खरीदकर बेचता है। उसका बेटा सुफियान कहीं पर पटाखे लेकर जा रहा था, इसी दौरान झोला गिरने से पटाखे फूट गए। इससे हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
ऊपर देखा तो एक बच्चा ऊपर से आकर गिरा। बताया कि कुछ देर पहले मृतक मूर्ति की दुकान किए पवन व गोलू की दुकान के पास दिखा था। इधर घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचा दिया। इधर धमाका होने से आस पास के घरों में रह लोग दहशत में आ गए। कुछ लोग घायल व मृतक की पहचान को लेकर मौके पर भाग कर पहुंचे।
जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां सड़क किनारे कुछ दुकानदार गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियां बेचने के लिए दुकानें लगाए थे। हादसे के बाद दुकानदार अपना सामान उठाकर चले गए। कुछ जल्दबाजी में कई मूर्तियां व अपनी दुकान का सामान मौके पर छोड़ कर इधर उधर हो गए। कुछ देर पहले बाजार में दिखने वाले चहल पहल सन्नाटे में तब्दील हो गई।