बीसी संचालक के सहयोगी से हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार पुलिया के पास बीसी संचालक के सहयोगी से तीन लाख 80 हजार की लूट का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा किया। घटना का साजिशकर्ता बीसी संचालक का सहयोगी और उसका एक साथी गिरफ्तार हुआ है। आरोपियों के पास साढ़े तीन लाख रुपये, बाइक, चार बैंक पासबुक बरामद की है। एक आरोपी फरार है।खागा कोतवाली मानू का पुरवा निवासी रितिक त्रिपाठी ने गढ़ा में बीओबी का ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखा है। 10 नवंबर को रितिक ने अपने सहयोगी मानू का पुरवा निवासी दीपक सोनी को तीन लाख 80 हजार रुपये बैंक से लाने को भेजा था। दीपक सोनी नाबालिग भतीजे अभिषेक के साथ बैंक से रुपये लेकर आ रहा था। किशनपुर थाने के एकडला, अहमदगंज तिहार के बीच में दीपक से रुपये भरा बैग छीनकर बाइक सवार भाग निकले थे। पुलिस रितिक त्रिपाठी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने सोमवार को दीपक सोनी और अहमदगंज तिहार निवासी सूरज कुमार को जेल भेजा है। मानू का पुरवा निवासी मोनू अंडा वाला उर्फ मुशीर खान को फरार घोषित किया है। साजिशकर्ता दीपक सोनी ने दोस्त के रुपयों को लूट की पटकथा रची थी। दीपक सोनी की चंदापुर गांव में सराफे की दुकान है। पुलिस के मुताबिक रितिक बैंक से रुपये लेनदेन के लिए कभी-कभी दीपक को भेजता है। लूट के बाद पूछताछ के दौरान दीपक के बयानों में भिन्नता पुलिस को नजर आई। पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया। पुलिस के सख्ती दिखाने पर घटना का राज उगल दिया। घटना के बाद मुशीर और सूरज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। सीओ बृजनारायण राय ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.