पुलिसिया कार्यशैली पर मानवाधिकार फोरम ने लगाया सवालिया निशान

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम की एक बैठक गुरूवार को ज्वालागंज स्थित कैम्प कार्यालय मे जिलाध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे अयोजित की गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे फोरम के प्रदेश सचिव आदित्य कुमार गुप्ता ने शिरकत की। बैठक मे संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान के साथ पुलिसिया कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदित्य कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का काम करे। उन्होनें कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मे खाकी का आतंक जोरों पर है पुलिस एवं सरकारी कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को रोकने मे सरकार विफल साबित हो रही है। थरियांव थानाक्षेत्र मे पुलिसकर्मी द्वारा मोरग ट्रक्टर ड्राइवर से पैसे छीनने वाले पुलिसकर्मी का निलंबन की जगह बर्खास्त किया जाना चाहिए। वहीं गाजीपुर पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत न सुने जाने पर असंतोष जाहिर किया गया। उन्होनें कहा कि यदि पुलिस द्वारा गरीबों के साथ न्याय नही किया जायेगा तो ऐसे लोगों के विरूद्ध संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन कर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव, शशांक, कमल तिवारी, राकेश सविता, पूजा सिंह, ज्योति प्रवीण, राजकुमारी, सुनीता देवी, गुरूदत्त सिंह, सत्यनारायण, शकील सिंह आदि मौजूद रहे। अहमद, प्रभाकर तिवारी, अजय कुमार, संजय चैरसिया, आशीष कुमार, अजयनाथ, रामप्रकाश, आंशू, हरीशंकर, अमरनाथ, विकास कुमार, त्रिभुवन

Leave A Reply

Your email address will not be published.