न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 15.11.2023 को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 238/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सैफई में वांछित 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त सोनू उर्फ राजेन्द्र कुमार पुत्र रतनलाल को उसके घर शांति कॉलोनी थाना रामनगर जनपद करनाल (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सोनू उर्फ राजेन्द्र कुमार को पूर्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा अवैध शराब खरीदने व बेचने के संबंध में गिरफ्तार किया जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. सोनू उर्फ राजेन्द्र कुमार पुत्र रतनलाल निवासी शांति कालोनी थाना रामनगर जनपद करनाल (हरियाणा) उम्र 45 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 238/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरीक्षक अतुल कुमार सिंह प्रभारी थाना वैदपुरा, उ0नि0 राजेश कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 विपिन कुमार ।