मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 हमीरपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेंटल हेल्थ इज यूनिवर्सल राइट की थीम के साथ एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य एंव जनजागरुकता शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग ने नगर पालिका स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर पार्क में किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया।
जिलाधिकारी ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। कहा जिस तरह से हम अन्य शारीरिक समस्याओं के प्रति गंभीर होते हैं। हमें मानसिक स्वास्थ्य को भी उसी प्रकार गंभीरता से देखना चाहिए। किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या पर तत्काल विशेषज्ञों से सलाह लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गांव-गांव तक लोगों को जागरूक किया जाए। अपने आसपास के ऐसे किसी भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रसित हैं। उनको ऐसे कैंपों में प्रतिभाग कराकर समस्याओं को विशेषज्ञों के सामने रखने को प्रोत्साहित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इस प्रकार के कैंपों का प्रत्येक माह जनपद स्तर पर आयोजन कराएं। ताकि मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित लोग इसका लाभ ले सकें। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने बताया कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह है तथा इसका इलाज संभव है। तनाव, खराब दिनचर्या आदि इसके कारण हैं। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति नियमित चिकित्सा के साथ-साथ पौष्टिक आहार, पर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम करे एवं नशामुक्त रहे। कहा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के तहत सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संचालक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव ने किया। एसीएमओ डॉ.राम अवतार, एसीएमओ डॉ.महेश चन्द्रा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राजेंद्र यादव सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.