डिपो से निकल कर दो किमी चलने के बाद हुई खराब
हमीरपुर। खटारा बसों के सहारे रोडवेज लोगों को यात्रा कर रहा है। यह बीच रास्ते में ही खराब होकर खड़ी हो जाती हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को नेशनल हाईवे में बेतवा पुल के समीप देखने को मिला।
गुरुवार को शाम 3:00 बजे हमीरपुर डिपो की बस कर्बी के लिए सवारियां लेकर रवाना हुई और बेतवा पुल पार करते ही स्टेयरिंग ऑयल खत्म होने पर खड़ी हो गई। चालक ने डिपो का अवगत कराया। महज दो किलोमीटर डिपो से दूर खड़ी बस तक पौन घण्टे तक कर्मचारी ऑयल लेकर नहीं आए। देरी होने के कारण तमाम यात्री परिचालक से रुपये वापस करने के लिए झगड़ते नजर आए। रोडवेज यात्री रजनी, नैंसी, राजाराम, प्रमोद कुमार, दीपक यादव, अनुज गुप्ता ने बताया कि वह मुख्यालय से सुमेरपुर जाने के लिए हमीरपुर डिपो की बस संख्या यूपी 91टी 3187 में सवार हुए थे और बेतवा पुल पार होते ही बस खराब होने पर एक घंटे तक खड़े रहे। लेकिन बस नहीं ठीक हो सकी। तब किराए के रुपये छोड़कर दूसरे साधन से सुमेरपुर आ सके।