पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर। खागा कोतवाली के धरमंगदपुर नरवा के रहने वाले नरेंद्र सिंह लोधी पुत्र देशराज सिंह ने जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की प्रार्थी का बेटा राहुल उर्फ अंशुमान सिंह का एक्सीडेंट टेंपो से 28 अक्टूबर को खागा में हुआ था। जिसका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा था। 10 नवंबर को जब अपने माता-पिता के साथ गांव पहुंचे तो गांव के कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते लाठी डंडों से प्रहार किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। जिस पर आपस में वाद विवाद शुरू हो गया इस दौरान शोर सुनकर गांव के तमाम लोग आ गये जिससे वह लोग मोबाइल छीन कर भाग गए। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि अभी भी पुलिस को सूचना देने के बावजूद मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। इन लोगों ने जिलाधिकारी से जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया। साथ ही मोबाइल भी बरामद करने की मांग किया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमारी, मुस्कान सिंह, सौरभ भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.