-सभी शहरी इलाकों के वार्डाे एवं ग्राम पंचायतों में योजनाओं का वृहद करें प्रचार प्रसार
फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा (दिनांक 15 नवंबर से 26 जनवरी, 2024 तक)’ के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में रजत अग्रवाल(आई0ए0एस0) नोडल अधिकारी भारत सरकार, जिलाधिकारी सी. इंदुमती के संयुक्त तत्वाधान में बैठक संपन्न हुई। नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य है कि पात्र नागरिकों को योजनाओ से लाभान्वित करना है और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करे ताकि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ मिल सके और जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य से कार्य करें और जो कैंप, शिविर व स्टाल लगाए जाए उनको भव्यता के रूप में आयोजित करें। शासन द्वारा एलईडी वैन (प्रचार वाहन) का रूट चार्ट तैयार कर शहरी इलाकों में वार्डाे एवं ग्राम पंचायत में योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओ की जानकारी व लाभ मिल सके। कार्यक्रम से संबंधित सभी फोटोग्राफ्स, वीडियो संबंधित पोर्टल में अपलोड कराया जाय साथ ही कैम्प व शिविर के माध्यम से पात्रों को योजनाओं से संतृप्त किया गया है का डाटा भी एकत्र किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं कैंप/यात्रा में उपस्थित होकर अपने अपने विभाग की योजनाओ से पात्रों को संतृप्त कराए । शासन द्वारा जो निर्देश दिये गए है उनको भलीभांति पढ़ ले और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सफल बनाए जाने के लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर तक की कमेटी गठित कर कार्ययोजन बना ली गई है, और उसका अनुपालन शासन की मंशानुरूप कराया जायेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि संकल्प यात्रा से संबंधित विभागीय योजनाओं को संतृप्त कराए जाने के लिए जो शासनादेश निर्धारित किया गया है,के अनुसार कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम भव्यता के साथ किया जाएगा, विभागवार सभी विभागाध्यक्षों को जो दायित्व दिए गए हैं उनको विस्तार से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित अभियान में जिनमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में योजनायें पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), कायाकल्प और पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना आदि है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिला अधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, पीडीडीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि सहित समस्त ईओ, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।