न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी सैफई / इटावा । उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह के बारे में जागरूक करने के साथ मधुमेह से सम्बन्घित सभी पहलुओं पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डा0 मनोज कुमार, डा0 आईके शर्मा, डा0 विजय कुमार वर्मा, डा0 सुशील कुमार यादव, डा0 ग्रंथ कुमार, डा0 पंकज कुमार आदि ने मधुमेह पर व्यापक जानकारी दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि डायबिटीज ऐसी बीमारी है जिसमें तत्काल शरीर में कुछ पता नहीं चलता लेकिन यह अंदर ही अंदर शरीर को खोखला करने लगती है। डायबिटीज के कारण हार्ट डिजीज, ब्लाइंडनेस, किडनी फेल्योर, लिवर फेल्योर जैसी अचानक आने वाली बीमारियॉ हमला बोल सकती हैं। इसलिए डायबिटीज को लेकर खुद सतर्क रहना ज्यादा जरूरी है।
विभागाध्यक्ष मेडिसिन डा0 मनोज कुमार ने विश्व मधुमेह दिवस 2023 की थीम ‘एक्सेस टू डायबिटीज केयर‘ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को मेटाबॉलिक डिसार्डर से जुडी बीमारियों और मधुमेह मेलिटस सेट के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। जिससे लोग डायबिटीज के बारे में जागरूक हो सकें और शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिल सके।