बांदा को आने जाने वाले भारी वाहनों पर लगाई जाए नो एंट्री

फतेहपुर। बहुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कामता प्रसाद के नेतृत्व में तमाम सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया कि फतेहपुर से बांदा मार्ग पर यमुना नदी दतौली में बने पुल के खराब हो जाने के कारण कई माह से सभी वाहनों का आवागमन फतेहपुर, बहुआ, ललौली चिल्ला से बांदा को कर दिया गया है। इसी मुख्य मार्ग पर ही कई शिक्षण संस्थान है, मुख्य बाजार है। जहां पर लगभग 40 50 गांव के लोग थोक व फुटकर खरीदारी करने आते हैं। उक्त मार्ग पर ही आवागमन वाहनों का अधिक होने के कारण दिनभर रोड में जगह ही नहीं बचती। जिस कारण स्कूली बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है तथा व्यापारियों का व्यापार भी चैपट हो गया है। ठेलिया रेहडी पटरी वाले छोटे दुकानदार भुखमरी की कगार पर हैं। वाहनों के अधिक आवागमन से उक्त मार्ग पूर्णतया ध्वस्त हो गया है। वाहनों का आवागमन कम ना होने के कारण बाजार की रौनक बत्तर हो गई है। इन लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी से मांग किया। इस दौरान इन लोगों ने तीन सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया। जिसमें बहुआ बाजार के अंदर उपरोक्त मार्ग को रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज से लेकर गैस गोदाम तक डामरीकरण किए जाने की मांग किया। नगर पंचायत बहुआ के व्यापारियों तथा रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के जीवन यापन की चिंता करते हुए फतेहपुर बहुआ से बांदा को आने जाने वाले वाहनों को प्रातः 7 से सायं 9 बजे तक नो एंट्री लगाई जाए। जब तक यमुना नदी पर बना दतौली पुल बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक के लिए उक्त मार्ग को वनवे कर फतेहपुर से बहुआ ललौली चिल्ला से बांदा को जाने वाले वाहनों को बहुआ से मुत्तौर कोर्राकनक होते हुए ललौली चिल्ला बांदा के लिए रूट डायवर्ट किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सभासद अरुण कुमार गुप्ता, राज नारायण द्विवेदी, शिवशरण, योगेंद्र नाथ गुप्ता, संदीप शुक्ला, प्रेमचंद शिवहरे, मोहित, पप्पू खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.