युवक को किडनैप कर बेरहमी से पीटा: 1 करोड़ की मांगी फिरौती; 4 आरोपी गिरफ्तार

 

 

हरियाणा के रोहतक में नोएडा के रहने वाले युवक को किडनैप करके पीटने की वीडियो सामने आई  है। आरोपियों ने पीड़ित युवक को डोनेशन देने के नाम पर बुलाया था। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया। मारपीट करते हुए उससे एक करोड़ की फिरौती भी मांगी गई। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा के सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी निवासी नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक में प्रॉपर्टी लोन व पर्सनल लोन पास करवाता है। पार्ट टाइम में वह डोनेशन कंपनी से जुड़ा हुआ है।उसे जयपुर में पंजाब हाल फरीदाबाद निवासी विजय शर्मा ने राजस्थान के जोधपुर निवासी रघुवीर व सीकर निवासी जनक सिंह से मिलवाया। दोनों रिटायर्ड फौजी हैं। उन्होंने डोनेशन के लिए उसे गुरुग्राम में इफको चौक पर बुलाया।

 

 

पीड़ित ने बताया कि वह गुरुग्राम से रघुवीर, जनक व प्रदीप के साथ जयपुर चला गया। इसके बाद रोहतक आ गए। 10 नवंबर को डीघल की गोशाला में ले गए। वहां डोनेशन की बात कर रहे थे। फाइनल डील के अनुसार आरटीजीएस नहीं हुआ। इसके बाद उसे व रघुवीर को प्रदीप, मनोज, संदीप व मंजीत को जबरन दबाव बनाकर गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी उन्हें रोहतक ले आए। आरोपियों ने उसे और रघुवीर को सनसिटी हाइट्स के एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा।

 

 

नरेंद्र शर्मा ने कहा कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। वहीं रघुवीर से भी पिटवाया। मारपीट की वीडियो भी बनाई। वीडियो को यूएसए व उसकी पत्नी के फोन पर भेज दिया। रघुवीर उसी रात को फ्लैट से भाग गया। अगले दिन आरोपी उसे इसराना ले गए और एक मकान में रखा। शाम को वापस रोहतक के एक फार्म हाउस पर ले आए। तीन दिन तक उसी फार्म हाउस पर बंधक बनाए रखा और मारपीट करते रहे।

 

 

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे रुपयों की डिमांड भी की और फोन को स्विच ऑफ कर दिया। उसकी पत्नी से पैसे की डिमांड की। पैसे नहीं देने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

पुरानी सब्जी मंडी थाना के SHO सत्यपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपी प्रदीप, संदीप, मंजीत व मनोज को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें जेल में भेज दिया है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.