फतेहपुर। बिंदकी नगर में भगवान की पुरानी मूर्तियों, कलेंडरो, चित्रों को एकत्र कर उन्हे गंगा किनारे भू विसर्जन के लिए अभियान चलाया गया। श्री ओमर ऊमर क्षेत्रीय वैश्य समिति द्वारा बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न मोहल्ला मे जिम्मेदारी बाट मूर्ति एकत्रित की गई। श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर के नेतृत्व मे नगर के बजाजा गली, महाजनी गली, बैलाही बाजार, ठठराही, लंका रोड, घियाही गली सहित विभिन्न मोहल्लो मे जन जागरुकता के तहत पूजित मूर्तियों को जो इधर उधर फेक दी जाती है उन्हे एक जगह एकत्र कर नगर मे रथ घुमाया गया फिर इस रथ मे सभी मूर्तियों को रखा गया और दोपहर मे उन्नाव जनपद के बक्सर चंद्रिका घाट मे विधि विधान के साथ भू विसर्जन किया गया। ऐसा होने से देवी देवताओ की खंडित, टूटी फूटी इधर उधर पड़ी सभी प्रतिमाओं को ले जाकर भू विसर्जन करने जैसे कार्य की लोगो ने सराहना किया। इस मौके पर श्री बाला जी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र ओमर मोना, प्रबंधक संजय गुप्ता, रामेश्वर दयालु गुप्ता, कन्हैया ओमर, वेद वर्मा, अनूप अग्रवाल सहित नवीन गुप्ता अनूप गुप्ता, अंशुल गुप्ता, कुलदीप साहू, रवींद्र शुक्ला, प्रशांत ओमर, मंगलम ओमर, विष्णु द्विवेदी उपस्थित रहें।