सर्राफा दुकान से हुई लाखों की चोरी का राधा नगर पुलिस ने किया खुलासा
-पीएसी फॉलोअर के पुत्र समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार
-चोरी का माल समेत तीन बाइके की बरामद
फतेहपुर। सर्राफा की दुकान से हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने पीएसी फालोवर के पुत्र समेत चार शातिरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के जेवरात और चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। घटना में प्रयुक्त गैस कटर समेत अन्य औजार बरामद किया। पुलिस को सफलता सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मिली है। चोरी जेवरातों की सौ प्रतिशत बरामदगी हुई है। राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर चैराहा स्थित महेश कुमार सोनी की दुकान से 16 नवंबर की रात गैस कटर से शटर काटकर पांच किलो चांदी और 150 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस लाइन में एएसपी विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव ने बताया कि राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर और एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम जांच में जुटी थी। पुलिस टीमों ने नई बस्ती से हथगाम थाने के अकबरपुर चैराई व वर्तमान पता 12 वाहिंनी पीएसी आवास नंबर 243 निवासी फालोवर हरिश्चंद्र दिवाकर के पुत्र आशू उर्फ यमराज, असोथर थाने के बेर्रांव निवासी राहुल मौर्या, राधानगर थाने के परशुरामपुर निवासी अजय विश्वकर्मा, राधानगर नंदी मंदिर निवासी राहुल साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के चार किलो 399 ग्राम चांदी, सोने के 150 ग्राम के जेवरात बरामद किए हैं। चोरी में इस्तेमाल गैस सिलिंडर व कटर, अलमारी काटने के उपकरण, आर वन 5 बाइक, दो चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों ने कबूला कि वह शराब और इंटरनेट पर पबजी गेम रूपये लगाकर खेलते हैं। शौक पूरे करने के लिए लंबा हाथ मारने चाहते थे। वह लोग घटना की रात घूम रहे थे। रूपयों के लिए सराफा की दुकान को निशाना बनाया। वह लोग रात को घटना के बाद अपने घरों को चले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को चुराना जल्दबाजी में भूल गए थे। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की आर वन 5 बाइक कैमरे में कैद हुई। बाइक नंबर के आधार पर चोरों तक पुलिस पहुंची है। शातिरो ने कानपुर और राधानागर क्षेत्र से बाइक भी चोरी की थी। आरोपी एक साथ पढ़ाई करते थे तभी से इन लोगो में मित्रता थी।