यातायात जागरूकता माह में नियमों को पालन न करने वाले लगभग 13000 वाहनों के कटे चालान,1करोड 53 लाख का जुर्माना 15 वाहन सीज
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। यातायात जागरुकता माह नवम्बर के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों का यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सके । अभियान के क्रम में यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है । अभियान के अन्तर्गत 01.11.2023 से 17.11.2023 तक लगभग 13000 वाहनों का चालान करते हुए लगभग 01 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना किया गया जबकि अब तक 15 वाहनों को सीज किया जा चुका है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल ने दी है।