स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौगुर्जी वार्ड में आयुष्मान कैंप लगाया गया जिसमें कुल वीस आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौगुर्जी वार्ड में आयुष्मान कैंप लगाया गया था जिसमें कुल 20 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इस मौके कार्यक्रम संयोजक शिवा ठाकुर गौ रक्षा दल स्वास्थ्य कर्मी दिव्या, निशा सफिया अकबर, मीरा झा, डोली प्राथमिक विद्यालय की प्रधानअध्यापिका समीम अजीज का मुख्य सहयोग रहा
जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए गए
शारदा देवी, बंटी ,सुमन,अमन, गोविंद, विजयलक्ष्मी, अंकित,अजय गुप्ता, संगीता वैष्णवी, नीतू मिश्रा, पिंकी ,रानी,अरवा महक,नोसिन हिरा,लाइक महक, फरत हुसैन, अंजुम आरा,मोहम्मद हसन, अंजलि, बिटोला, गोविंद चतुर्वेदी किरण ,विशाल,विनीता,निष्ठा, अनन्या, बबीता, प्रियंका, रिंकी आदि लोगों के आयुष्मान कार्ड बने। कार्यक्रम संयोजक शिव ठाकुर ने बताया यह कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे और आगे जो आप सभी लोगों को कागज लेकर आने हैं इसका ध्यान रखें आधार कार्ड मुखिया का और राशन कार्ड राशन कार्ड में जितने यूनिट हैं उनके सबके आधार कार्ड और सभी लोगों को आना भी अनिवार्य है। यह कार्यक्रम 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चला।