समाज को संगठित कर जागरूक करना रैली का मुख्य उद्देश्यः राकेश कुमार -साहू राठौर समाज की बैठक में लखनऊ में होने वाली रैली को लेकर बनी रणनीति
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर की अध्यक्षता में रविवार को निरीक्षण भवन में साहू राठौर समाज की बैठक संपन्न हुई। 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में होने वाली तैलिक महारैली को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने कहा कि समाज के सभी लोग एक जुट होकर 25 नवंबर को रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर जागरूक करना है ताकि समाज अपना राजनीतिक अधिकार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए वह यात्रा लेकर प्रदेश के सभी जिलों में जा रहे हैं। साहू राठौर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि समाज के लोग एक जुट होकर रैली को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले से लगभग 5000 लोग रैली में शामिल होंगे। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद साहू अवधेश साहू अमरेश साहू विमलेश महावीर अमित साहू पिंटू साहू रामकरण रामनरेश राजेश साहू समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।