हमीरपुर। किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए ज़िलाधिकारी को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उनकी मुख्य मांगें किसानों का कर्ज़ा और बिजली का बकाया बिल माफ़ करना है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के किसान कभी सूखा तो कभी ज़्यादा बारिश से फसल खराब होने से जूझता चला आ रहा है।बची कुसी कसर अन्ना जानवर पूरी कर देते हैं।जिससे किसान क़र्ज़ के बोझ तले दबता चला जा रहा है इसका समाधान होना चाहिए। किसानों ने कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्याएं गिनाईं साथ ही कहा की आज बुन्देलखण्ड से खनिज संपदा पूरे प्रदेश में पहुँचती है, जबकि इसका लाभ बुन्देलखण्ड को नहीं मिल पाता है। किसानों की मांग है की इसका बजट बनना चाहिए और खनिज से मिलने वाले राजस्व से किसानों का भी भला होना चाहिए। जबकि किसानों ने बुन्देलखण्ड को प्रथक राज्य बनाने की भी मांग की है।