केबिल बाक्स में ब्लास्ट होने से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की 7 घंटे गुल रही बिजली

सुमेरपुर(हमीरपुर)। सोमवार को तड़के विद्युत वितरण सब स्टेशन में केबिल बाक्स में ब्लास्ट हो जाने से कस्बा सहित एक दर्जन गांवों की बिजली 7 घंटे से ज्यादा समय तक गायब रही। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को तड़के 5 बजे कस्बे के 33/11 विद्युत सब स्टेशन के केबिल बाक्स में ब्लास्ट हो जाने से सुमेरपुर फीडर, बांकी फीडर, कैनाल फीडर, पत्योरा फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। इन चारों फीडरो की आपूर्ति ठप होने से कस्बा सहित एक दर्जन गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत वितरण उपखंड के अवर अभियंता नरेंद्र पाल ने बताया कि केबिल बाक्स में ब्लास्ट होने से सुमेरपुर टाउन, धर्मेश्वर बाबा, नारायणपुर, नजरपुर, सौखर, सिमनौडी, देवगांव, पत्यौरा, जलाला, गहतौली, छोटा कछार, बड़ा कछार, शिवरामपुर, भमौरा, मलिहा ताला आदि गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। सुबह होते ही मरम्मत कार्य शुरू कराया गया तब कहीं जाकर 12.15 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। केबिल बाक्स फुंक जाने से कस्बा सहित कई गांवों में सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकी। अवर अभियंता ने बताया कि ओवरलोड के चलते केबिल बाक्स में ब्लास्ट हुआ है। मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.