उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ व्रत का पारण

एक दूसरे को प्रसाद आदान प्रदान किया
हमीरपुर। लोक कल्याण का छठ पर्व कस्बे में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर सुख-समृद्धि कामना करते हुए व्रत का पारण किया गया। इस मौके पर व्रती महिलाओं की गायत्री गंगा घाट में तड़के से ही भीड़ एकत्र हो गई थी।
सुमेरपुर कस्बे में छठ पर्व मनाने की शुरुआत दो दशक पूर्व बिहार प्रांत के लोगों ने की थी। उद्योग नगरी होने के कारण बिहार व पूर्वांचल के सैकड़ों परिवार यहां बस गए हैं। तभी से यह लोग गायत्री तपोभूमि में गायत्री गंगा घाट में छठ पर्व धूम-धाम के साथ मनाते चले आ रहे हैं। सोमवार को तड़के कस्बे में रहने वाले बिहार प्रांत के साथ पूर्वांचल के लोगों घाट पर पहुंचकर भास्कर भगवान को दूध और गंगाजल अर्ध्य देकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए व्रत का पारण किया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को प्रसाद का आदान प्रदान करके अन्य लोगों को प्रसाद वितरित किया। इसके बाद सभी मंगलगीत गाते हुए अपने-अपने घरों को लौट गए। पूजा के दौरान राजन चौबे, अरुण कुमार मिश्रा, घासीराम, मोनू सिंह, चंदन पांडेय आदि परिवार सहित मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.