छतरपुर के लोक गायकों ने महोत्सव में बांधा शमां
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ
सुमेरपुर(हमीरपुर)। रविवार की रात कस्बे के गायत्री तपोभूमि में आयोजित बुंदेलखंड महोत्सव में छतरपुर के लोकगीत गायक जयप्रकाश पटेरिया और उनके साथियों ने लोकगीतों से शमां बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी एडवोकेट ने लोकगीत गायक जयप्रकाश पटेरिया के साथ मिलकर किया। इसके बाद लोकगीत गायक नीरज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शुरुआत की। नीरज और रोशनी पटेल ने कई युगल गीत सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी। आकाशवाणी छतरपुर के कलाकार जयप्रकाश पटेरिया ने पीपल की छैंया में बैठ मोरे सैंया, चैन ले लो ऐसी दुपहरिया में, लगौ रहने है तो काम उमरिया में.. पलेरा से तरसत बतासा खाने, दिल्ली से लाएं नथुनिया तोरे लाने। वीरभूमि बुंदेली का सम्मान कर चली और स्वतंत्रता का अरमान लेकर चली, मोर पंथ की लली जंग करने को चली आदि लोकगीत सुना कर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अलावा रोशनी पटेल, अश्वनी कुशवाहा ने भी लोकगीत सुनाए। लोकगीत सुनने के लिये कार्यक्रम में लोगों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही।