कस्बे सहित क्षेत्र में रही गोपाष्टमी की धूम, की गई पूजा अर्चना

मौदहा (हमीरपुर)। नगर के कपसा मार्ग स्थित बजरंग धाम मंदिर में गोपाष्टमी को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर श्री सरकार स्वामी आश्रम बिठूर से पधारे पंडित संदीप महाराज ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से मानव भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के वृतांतों पर चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कुछ चीज बिना मांगे ही मिल जाती हैं। जैसे बर्फ के पास जाने से शीतलता तथा आग के पास जाने से गर्मी महसूस होती है। ठीक उसी प्रकार प्रभु की शरण में अपने को अर्पण कर देने से आपकी आत्मा में भी परमात्मा का वास हो जाता है। कथा के बीच-बीच हुए संगीतमयी भजनों में श्रोतागण झूमने को मजबूर हो गए। तबला वादक प्रमोद पांडे बांदा ऑर्गन वादक नरेंद्र चौहान हमीरपुर व पैड वादक रिषी त्रिपाठी नौबस्ता कानपुर ने अपनी धुनों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। उक्त कार्यक्रम महंत श्री श्री 108 बजरंग दास जी महाराज की प्रेरणा से हर वर्ष संपन्न होता है जिसमें कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। वहीं कस्बे के नेशनल मार्ग स्थित गौशाला में भी पूजा अर्चना कर गायों की सेवा की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.