आवरा पशुओं से परेशान किसानोें ने ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ को बतायी समस्या

फतेहपुर। विकास खंड हसवा कस्बा के आवारा पशुओं ने चारों ओर के खेतों के आसपास इस समय बड़ी संख्या में दिन-रात सैकड़ों बीघा गेंहू और आलू, सरसों की फसलों को खाकर फसल को पूरी तरह से नष्ट कर रहे हैं। जिससे सैकड़ों किसानों को अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं । वहीं जोशियाना मोहल्ला के आगे के खेतों में अन्ना जानवरों का झुंड रहता है। उसमें दो गोवंश ऐसे हैं जो अधिक हिंसक हो चुके हैं। और लगभग 25 दिनों के अंदर इसी मोहल्ला के लगभग 15 से 20 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति अधेड़ युवा इन गोवंशों का शिकार बन रहा है । और कल भी एक अधेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिससे पूरे मोहल्ला वासी और गांव के अन्य लोग अधिक भयभीत हैं।गाँव के दोनों मारने वाले पशुओं से रामकृपाल, बुधु ,अर्जुन सिंह समेत दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। दो लोग तो मौत के मुंह से निकल कर बाहर आए हैं। ग्रामीण और किसानों ने बताया कि दोनों गोवंश इतने हिंसक हो चुके हैं। कि लोगों को देखते ही उन पर हमला कर देते हैं । और लोगों को भगाने का मौका भी नहीं मिल पाता है । अब लोगों घर से निकलने में भी डर लगने लगा है। अन्ना जानवर फसलों को खाते रहते हैं। लेकिन उनको खेतों से दूर करने कि किसी में हिम्मत नहीं रहती है। सभी को अपनी जान का खतरा बना रहता है। सोमवार को इसी समस्या को देखते हुए आज सैकड़ों लोगों की संख्या में ग्रामीण और किसान ब्लॉक मुख्यालय पहुंचें। जहाँ हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान और खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय को पूरी समस्याओं से अवगत करवाते हुए ग्रामीणों ने मांग किया कि सबसे पहले अन्ना दोनों गोवंश को किसी भी प्रकार से पड़वाकर गांव से अधिक दूर किया जाए। जिससे लोगों की जान बच सके। वही गांव के बाहर जल्दी ही गौशाला का निर्माण करवाया जाए । और अन्ना जानवरों को गौशाला में पहुंचाया जाए। मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम प्रधान राशिद राइन और फोन द्वारा लेखपाल तथा वन विभाग की अन्य अधिकारियों से बातचीत जानकारी दिया गया है।कैसे इन दोनों को पशुओं को पकड़ा जाए। ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला के लिए जगह निश्चित किया गया है।बहुत जल्द लेखपाल द्वारा जल्दी नाप हो जाए तो गौशाला का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय ने भी ग्रामीणों को पूरा आश्वासन दिया कि ग्रामीण परेशान न हो जल्द ही गौशाला का निर्माण भी होगा और सबसे पहले हिंसक दोनों गोवंश को पड़वाकर दूर किया जाएगा । इसके बाद सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया है और जल्दी ही समस्या से छुटकारा पाने का आग्रह भी किया गया है। इस मौके पर शिवा सिंह, जितेंद्र सिंह ,बुद्धसेन सिंह ,विनोद केसरी, ग्राम प्रधान राशिद राइन, छोटू राजावत ,सुरेश पाल ,बुद्धू पाल, रामकली, माया देवी ,शकील अकबर, मेराज, लाल सिंह, राजा पाल, सुभाष चंद्र, राजू पासवान, मेडी लाल पासवान, धर्म पाल मौर्य, रामस्वरूप मौर्य, भगवान दीन मौर्य, छोटे मौर्य, राहुल सिंह, मिराज अहमद, लल्लू, सुमित दीक्षित समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद थे । वहीं अधिक संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.