-राइफल से छेड़छाड़ के दौरान गोली चलने से हुई थी बबलू की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के एक नलकूप में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी राइफल बरामद की हैं। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की थाना क्षेत्र के चित्तापुर निवासी आदित्य उर्फ़ बबलू यादव शनिवार की शाम ट्रैक्टर ट्राली में पुआल लाद कर दरियाबाद गया था। दरियाबाद में संतोष सिंह के ट्यूबवेल में बनी कोठरी में रेय निवासी अजय प्रताप और शुभम सिंह वायरिंग का काम कर रहे थे। अजय प्रताप को बबलू पूर्व से जानता था। परिचित होने के चलते अजय को देख बबलू नलकूप की कोठरी में चला गया। कोठरी में अतुल शुक्ला की राइफल रखी हुई थी। तीनों लोग राइफल से छेड़छाड़ करने लगे तभी अचानक राइफल से गोली चल गई और बबलू के सिर पर लग गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी टीम के साथ सोमवार को आरोपी अजय प्रताप और शुभम सिंह को कोयला भट्ठी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर आला क़त्ल राइफल बरामद किया हैं। उन्होंने बताया की अतुल शुक्ला की पास में ही कोयला भट्ठी संचालित होती हैं। अतुल और संतोष मित्र हैं। संतोष के नलकूप से भट्ठी में पानी की सप्लाई भी होती हैं। अतुल नलकूप में आता जाता हैं। इसी कारण वह नलकूप में लाइसेंसी राइफल छोड़कर खाना खाने अजमत पुर चला गया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया हैं कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया हैं।