प्रतापगढ़ के पर्वतपुर पूरे नगिया में सोमवार की रात प्रेम प्रसंग को लेकर किराना कारोबारी की गला कसकर हत्या कर दी गई। मारने के बाद उसे फंदे से लटका दिया गया। मामले में सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के गोपालापुर निवासी दिलीप कुमार जायसवाल उर्फ मिंटू (28) की रामगंज बाजार में किराने की दुकान है। सोमवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा।
दिलीप के भाई प्रदीप के अनुसार रात करीब दस बजे पर्वतपुर पूरे नगिया की रहने वाली युवती ने दिलीप को फोेन कर घर पर मिलने के लिए बुलाया था। जहां पहले से मौजूद लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। घटना की जानकारी खुद युवती के भाई आसिफ ने फोन कर उसे जानकारी दी। बोला कि जल्दी आकर अपने भाई को ले जाओ। नहीं तो उसे मार डालेंगे। जब परिजन वहां पहुंचे तो उसका शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था।