सपाइयों ने मुलायम सिंह को याद कर दी श्रद्वांजलि

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती सादगी पूर्वक मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया और अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में रहकर उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास किया तथा देश के रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने सेना के नौजवानों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। देश के बॉर्डर पर तैनात मिलिट्री फोर्स के नौजवानों का वेतनमान बढ़ाकर उनका सम्मान देने का काम किया। समाजवादी पार्टी ने लगातार अपने संघर्ष से किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूरों के हक की लड़ाई लड़कर उनको न्याय दिलाने का काम किया। इस दौरान उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजू कर्मी ने किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, नफीसउद्दीन, अमरदीप सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मापुर,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नंदकिशोर पाल, रीता प्रजापति, केतकी यादव, नफीस बानो, संगीता राज पासी, रामनरेश पटेल,शुघर सिंह यादव,अरुण यादव, पवन द्विवेदी, तनवीर हैदर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.