जहानाबाद, फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र में विगत 04 नवम्बर को ग्राम जगदीशपुर में पूर्व प्रधान के घर में चोरी की वारदात हुई थी। चोरी का खुलासा करने हेतु पुलिस मशगूल थी, इसी बीच पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को मय माल व नगदी के साथ गिरफ्तार करते हुए वारदात कर्ताओं का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार सरगना चोरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने हेतु रवाना किया। जानकारी अनुसार बकेवर क्षेत्र जगदीश पुरी में बीते दो सप्ताह पूर्व चोरी की वारदात हुई थी। जिस पर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बीते दिवस क्षेत्र भ्रमण व सुरागरसी में मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन शातिर चोरों को रसूलपुर मोड़ से गिरफ्तार किया, जबकि एक चोर फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस की माने तो सफेद धातु की एक जोड़ी पायल व चार बिछियां तथा 2940 रुपए नगद बरामद हुए है। गिरफ्तार हुए शातिर चोरों में राशिद उर्फ बोतल पुत्र सुलेमान निवासी सरांय बकेवर, सूरज रैदास पुत्र बिजय रैदास व गौतम रैदास निवासी पंचमपुर मजरा जगदीशपुर है जिनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व से बकेवर व थाना कल्यानपुर आदि में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें राशिद उर्फ बोतल मारुति वैन चालक है जो चोरी के पहले रैकी करता था और अपने गिरोह के साथ वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी करने वाली में टीम में थानाध्यक्ष बकेवर योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, कांस्टेबल अवैस, कांस्टेबल संदीप,व कांस्टेबल राहुल शामिल हैं।