9 दिसम्बर को लोक अदालत में होगें वादों के निस्तारण

फतेहपुर। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में आज बुधवार को मीटिंग कक्ष में सभी बैंक अधिकारियो एवं फाइनेन्स कम्पनी के लीगल एडवाइजर के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.12.2023 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में मो0 अहमद खॉन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार पाण्डेय प्रबन्धक लीड बैंक, मुकुन्द सिन्हा, जिला समन्वयक, भारतीय स्टेट बैंक, गौरव चौबे, ऋण प्रबन्धक बैंक आफ इण्डिया, दिव्य शक्ति उर्फ दीपक, बैक आफ बडौदा, अनिल कुमार, जिला समन्वयक, इंडियन बैंक, आशुतोष कुमार मिश्र लीगल एडवाइजर, नरेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रबन्धक उ0प्र0 बैंक आफ बडौदा, मनीष टण्डन, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, सइय्यद नाजिस रज़ा लीगल एडवाइजर, संदीप शक्ति श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, पंजाब नेशनल बैंक, प्रकाश नरायन, जिला समन्वयक, यूनियम बैंक आफ इण्डिया, अभिषेक त्रिपाठी लीगल एडवाइजर, आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रणंजय कुमार वर्मा, जनपद न्यायाधीश द्वारा पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत 09.09.2023 में बैंक द्वारा निस्तारित कुल प्री-ट्रायल-1152 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की, साथ ही सभी से यह अपेक्षा किया गया कि सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.12.2023 में ज्यादा से ज्यादा बैंक के प्री ट्रायल केस चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल केस निस्तारित करे। हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतो से ज्यादा वाद निस्तारित करे। मो0 अहमद खॉन, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक एवं फाइनेन्स कम्पनियों के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि नोटिसों को शीघ्रातिशीघ्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में प्रेषित करें ताकि नोटिसों का तामिला पक्षकारों को ससमय कराया जा सके। जिससे ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को पहुॅचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.