फतेहपुर। भाजपा कार्यालय में आज वोटर चेतना महाभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम में नव नियुक्त जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय का प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, स्वागत उपरांत वोटर चेतना महाभियान कार्यशाला में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को आगामी 25,26 नवम्बर व 02, 03 दिसंम्बर को आसन्न बूथ दिवसों पर वोटर बढ़ाने के टिप्स दिए गए, श्रीपाल ने कहा कि सभी जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष,व मंडल प्रभारियों को अपने सम्बन्धित बूथों में वोटर लिस्ट का अवलोकन व नाम बढ़ाने का कार्य करना है, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी उपस्थित परिवार के लोगों द्वारा जिस तरह से स्वागत किया गया है यह अविस्मरणीय रहेगा, उपाध्यक्ष द्वारा संगठनात्मक संरचना की मजबूती के साथ ही वर्तमान में संचालित पार्टी के महत्वपूर्ण वोटर चेतना महाभियान में सभी मोर्चों को मिली जिम्मेदारी पर खरे उतरते की बात कही गई, बैठक में विधायक कृष्णा पासवान, राजेन्द्र पटेल निवर्तमान विधायक करण सिंह पटेल,व विक्रम सिंह, लोकसभा विस्तारक आशीष तिवारी, ज्ञानेंद्र सचान, मधुराज विश्वकर्मा, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी, ज्ञानेंद्र सचान, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, प्रसून तिवारी, रितेश शोल्डी, पंकज मिश्रा, अंतुल अवस्थी, गोपाल दुबे, सहित मोर्चा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ ही जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
इनसेट,
वोटर चेतना महाभियान की विधानसभा स्तर पर 23 नवम्बर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशाला आयोजित होनी है जिसमें अयाहशाह विधानसभा की कार्यशाला गाजीपुर में जहां अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे, वहीं सदर विधानसभा में दिनेश राय, खागा में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, हुसेनगंज के छिवलहा में जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय जहानाबाद के बकेवर में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी,व बिंदकी विधानसभा की कार्यशाला मौहार में जहां अतिथि के रूप में अनीता गुप्ता जी उपस्थित रहेंगी।
Prev Post