वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वावधान में जयंती मनाई गई

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वाधान में आज शंकर नगर मोहल्ले के कमला भवन सभागार में आयोजित प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की दीपशिखा अमर सेनानी वीरांगना झलकारी बाई जी की 193 वी जयंती समारोह बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन की संरक्षिका श्रीमती कमला देवी कुटार जी ने झलकारी बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार भारतीय ने अपने उद्बोधन में झलकारी बाई के जीवन में प्रकाश डालते हुए बताया की झलकारी बाई जी का जन्म 22 नंबर 1830 ई० में झांसी के पास भोजला ग्राम में हुआ था झलकारी बाई रानी लक्ष्मी बाई जी की महिला नियमित सेना में दुर्गा दल की सेनापति रही और 1857 की क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ब्रिटिश सेना के सामने वीरता के साथ युद्ध में ब्रिटिश हमलों को विफल करते हुए अपने शौर्य पराक्रम का परिचय दिया तथा भारत सरकार ने 22 जुलाई 2001 को झलकारी बाई के सम्मान में एक डाक टिकट जारी करते हुए झलकारी बाई जी का सम्मान गौरव बढ़ाने का काम किया जयंती समारोह में योगेंद्र कुमार कोटार्य एडवोकेट, कविता देवी, आरती देवी, सूर्य प्रकाश भारतीय, सत्य प्रकाश, भानु प्रकाश, अशोक कुमार, राकेश खरे, ममता देवी, आशीष कुमार, रीतु देवी, सुमन देवी आदि लोग उपस्थित है!

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.