पुलिस लाइन्स सहित सभी थानों में मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। उ0प्र0 पुलिस द्वारा पुलिस झंण्डा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जनपद बांदा में पुलिस लाइन्स में क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस झण्डा फहराकर झण्डे को सलामी दी गई तथा पुलिसकर्मियों को श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को पढ़कर सुनाया गया । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा बताया गया कि- “उ0प्र0 पुलिस के लिए यह ऐतिहासिक महत्व का दिन है । शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उ0प्र0 पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है । पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचरित होती है जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है ।” इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालयों और सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों पर झण्डे को सलामी दी गई ।
क्यों मनाया जाता है पुलिस झण्डा दिवसः-
रंग(कलर) और झण्डा किसी संस्थान की पहचान को व्यक्त करने के साथ-साथ उनके गौरवमयी इतिहास के बारे में भी जानकारी देता है । उ0प्र0 पुलिस को देश के सबसे बड़े पुलिस बल होने का गौरव प्राप्त है । 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन मा0 प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु द्वारा पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया । यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप “पुलिस कलर” अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है जो कि पूरे उ0प्र0 पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है । इसी परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 पुलिस अपने गौरवमयी इतिहास को याद करने के साथ-साथ संवेदनशीलता व शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने जिससे नये आयाम स्थापित हो सकेंगे को आधार बनाते हुए प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.