अधिक से अधिक संख्या में वोटर लिस्ट में बढ़ाये जाये नाम

फतेहपुर। जिले की सभी विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यशालाएं आयोजित हुई, जिसमें पार्टी द्वारा संचालित वोटर चेतना महाभियान पर अतिथियों द्वारा उपस्थित आपेक्षित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए, हुसेनगंज विधानसभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय द्वारा उपस्थितजनों को अपनी विचारधारा के उन युवकों को अधिक से अधिक संख्या में वोटर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई जो अट्ठारह वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वहीं नव बंधुओं के नाम भी फार्म 06 भर कर जोड़ने की बात कही गई, खागा विधानसभा में अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें एक एक वोट बढ़ाने में लगना है, अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में वोटर चेतना महाभियान के जिले के प्रवासी पवन प्रताप सिंह उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के साथ ही हमें सीएमओ द्वारा चालिस प्रतिशत से अधिक प्रमाणित द्विब्यांग साथियों का फार्म 08 भर जमा करना है जिससे उन्हें मतदान केंद्र पर न जाना पड़े और उनका वोट आसानी से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमानुसार पड़ सके, वहीं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी द्वारा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया, उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से नाकारे नाकाम विपक्षियों द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है इसका जवाब हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से देना है जिसके लिए हमें अपने परिवार पड़ोस व बूथ के छूटे सदस्यों के नाम को वोटर लिस्ट में शामिल कराना है। ,सदर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मुख्य अतिथि दिनेश राय व बिंदकी विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में अनीता गुप्ता द्वारा वोटर लिस्ट वाचन करके शेष नामों को जोड़ने पर बल दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.