किसानो की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की बैठक

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक नहर कॉलोनी परिसर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भाग लिया। जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम ने किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि धान खरीद में किसानों से 15 से 20 किलो धान की कटौती की जा रही है। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है तथा प्राइवेट दुकानदारों द्वारा 1800 रुपया बोरी बेची जा रही है। सरकारी राशन दुकान द्वारा 5 किलो तक की घाटतौली की जा रही है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा की शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर इन बिंदुओं को उनके सामने रखेगा और अगर कार्रवाई नहीं होती तो फिर धरना प्रदर्शन के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट मजबूर होगा। इस अवसर पर कृष्ण पाल सिंह को भारतीय किसान यूनियन में जिला सचिव की जिम्मेदारी देते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और संगठन हित में कार्य करने की बात कही गई। इसके साथी नहरो की सफाई समय से ठीक ढंग से कराकर पानी समय से छोड़े जाने की भी बात रखी गई। इस अवसर पर 4 दिसंबर को धाता ब्लॉक में पंचायत करने का भी निर्णय लिया गया तो वहीं 30 नवंबर को मलवां रेलवे स्टेशन पर महापंचायत करने की भी रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर वीरेंद्र पटेल, नवल सिंह पटेल, कमलेश मिश्रा, सुरेंद्र पटेल, पप्पू सिंह, कंचन सिंह, मुन्ना शेख, राजू पटेल, राजेश सिंह, अर्जुन सिंह, सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.