मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

फतेहपुर। परिवार नियोजन के लिये पुरूष नसबंदी सबसे बेहतर विकल्प है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवारा एनएसवी पखवारा का आयोजन दो चरणों में 21 नवंबर से चार दिसंबर के मध्य किया जायेगा। इसको लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने बताया कि प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन फेज 21 नवंबर से 27 नवंबर तक द्वितीय चरण में सेवा प्रदायगी फेज 28 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरूषों की भागदारी से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जायंगी। सीएमओ ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये पुरूषों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रजनन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुरूष नसबंदी बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है और महिला नसबंदी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 इश्तियाक अहमद ने बताया कि मोबाइलजेशन फेज में एएनएम और आशा द्वारा पुरूष गर्भ निरोधक साधनों के प्रयोग के लिये इच्छुक दंपतियों की पहचान होगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा0 पीबी सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 आरके वर्मा, डिस्टिक एआरओ महेंद्र लोधी, जिला प्रबंधक परिवार कल्याण राहुल सिंह, जिला प्रबंधक एनएचएम लाल चंद्र गौतम, आदि रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.