चौसड की महिमा व चित्रकूट की सेजल ने तीन-तीन प्रतियोगिताओं प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

अतर्रा/बांदा। क्रीडा प्रांगण में फर्राटा भरते तेज धावक अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से आगे निकलने की होड़, खेल टीमों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, तालियों की गड़गड़ाहट, अपने हुनर की अद्भुत छटा विखेरते प्रतिभागी
हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही मंडलीय मिनी बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन दिवस का। दो दिनों तक चली मंडलीय रैली में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में चित्रकूट जिले के रवि व प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में क्षेत्र बिसंडा के प्राथमिक विद्यालय चौंसड़ की महिमा व जूनियर स्तर बालिका वर्ग में चित्रकूट जनपद की सेजल ने तीन-तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। मंडल रैली में प्रतिभाग कर रही चारों जनपदों की टीमों में से, जनपद बांदा व चित्रकूट की टीमों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में कांटे की टक्कर रही। समापन समारोह का सफल संचालन डॉ इंद्रवीर सिंह, साकेत शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। समापन समारोह का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/एडी बेसिक श्री अरुण कुमार शुक्ला ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर श्री आलोक सिंह, सेवानिवृत शिक्षक कल्याण समिति के मंत्री आरपी द्विवेदी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों का खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी रविंद्र कुमार वर्मा, किशन कुमार, विनोद कुमार पटेरिया, शैलेश त्रिपाठी, प्रवेश बाजपेई, जिला स्काउट मास्टर शुघर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका अमित कुशवाहा ने मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह यादव, जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, टीचर सोसायटी अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष/जिला मंत्री प्रजीत सिंह, केपी सिंह, बलभद्र सिंह राजपूत, विनय प्रताप सिंह, जफर अली, राजेश तिवारी, सुनील वर्मा, विनय कुमार पांडे, योगेश कुमार प्रजापति,उमेश कुमार गुप्ता नें मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में जिला चित्रकूट के आशीष प्रथम, हमीरपुर के अंश द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में चित्रकूट जिले के रवि प्रथम, हमीरपुर के अंश द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में चित्रकूट जिले के रवि प्रथम, व महोबा के सत्यम द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में बांदा जनपद की महिमा प्रथम, चित्रकूट की पूर्णिमा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में बांदा की महिमा प्रथम, व हमीरपुर की रिया द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में हमीरपुर की रिया प्रथम, चित्रकूट की शालिनी द्वितीय स्थान पर रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आपस में हो।
जूनियर बालिका वर्ग में चित्रकूट की सेजल 100 मीटर दौड़ में प्रथम, महोबा की रागनी द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में बांदा की मनोरमा प्रथम, व चित्रकूट की अनूपा द्वितीय स्थान पर रही। समारोह में चंद्रशेखर त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्रा, संतोष सविता, कमलेश गुप्त, विनय उपाध्याय, लखनलाल साहू, मनोज पांडे, अशोक त्रिपाठी, केतराम, रमेश कुशवाहा, कुलदीप पटेल, सतीश साहू, रोशन लाल ने मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। समारोह के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। संजय सिंह, प्रदीप जैन, अरविंद कुशवाहा,नीरज पांडेय, सीमांजली ने खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में महती भूमिका अदा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.