शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यार्थीयो ने क्षेत्रीय  विधायक को सौपा ज्ञापन

 

मुस्करा।शिक्षक भर्ती को लेकर माननीय हाई कोर्ट की डबल बेंच लखनऊ के आदेश के अनुक्रम में भर्ती को जल्द से जल्द गतिमान कराए जाने के लिए अभ्यार्थीयो ने क्षेत्रीय  विधायक के आवास पहुच कर ज्ञापन दिया।
 बताते चले कि 12460 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को माननीय हाईकोर्ट की (डबल बेंच) में लंबित होने के कारण बीते 5 वर्षों से रुकी हुई है।वही उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष अपील के साथ अन्य अपीलों को स्वीकार करते हुए माननीय हाईकोर्ट की (डबल बेंच)ने एक ऐतिहासिक आदेश पारित किया है। जिसमें सरकार की जीत हुई है जिससे समस्त आवेदक अत्यंत खुश हो गए थे।आदेश में यह पारित किया गया है की रिक्त 6470 पदों के सापेक्ष(0+ 51) पुनः एक कॉमन मेरिट बनाकर अंतिम पदो तक भर्ती की जाए जिसके क्रम में आपके द्वारा पुनःकाउंसलिंग कराने हेतु शेड्यूल जारी किया जाना है।जो अभी तक जारी नहीं किया गया है।जिसको देखते गांव खड़ेही लोधन निवासी शारदा राजपूत के नेतृत्व में आदित्य राजपूत,जीतू राजपूत,मुरतध्वज पांचाल ने आज दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी के आवास राठ में पहुच कर ज्ञापन देते हुए कहा कि अभ्यार्थीयो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नया शेड्यूल जारी करवाते हुए जल्द से जल्द काउंसलिंग तिथि व नई नियुक्ति दिलाये जाने का ज्ञापन दिया।
जिस राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बधेल से फोन पर वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.