कुल की फातिहा के साथ चार दिवसीय उर्स सम्पन्न

 

मौदहा।देवा शरीफ और मकनपुर के बाद उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सालाना उर्स का कुल की फातिहा के साथ सफल समापन हो गया।जिसके लिए पुलिस और ग्राम पंचायत स्तर पर बहुत पहले से तैयारियां की गई थीं।
    बुण्देलखण्ड के सबसे बड़े आयोजन हजरत बाबा निजामी कम्हरिया के 61 वें चार दिवसीय उर्स का समापन कुल की फातिहा के साथ शुक्रवार को हो गया।21से 24 नवम्बर तक चलने वाले उर्स में 21 नवम्बर को बाद नमाज़ फजर मजार पर कुरान ख्वानी के साथ उर्स की शुरुआत हुई जबकि इसी रात शानदार नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय और बाहरी शायरों ने अपने कलाम पेश किए।अगले दिन यानी 22 नवम्बर को हजरत के पुराने घर सहित अन्य स्थानों से चादर निकाली गई जो ढोल नगाड़ों, कव्वालियों के साथ मजार पर चढाई गई।और उसी रात मजार पर कव्वालियों की महफिल का आयोजन किया गया उसके बाद कव्वालियों और कुरआन ख्वानी तथा चादर पोशी का सिलसिला लगातार चलता रहा और शुक्रवार को कुल की फातिहा के साथ उर्स का सफल समापन हो गया।इस दौरान जगह जगह भारी संख्या में पुलिस, पीएससी तैनात की गई थी लेकिन क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी लगातार मेले पर नजर बनाए रहे।जबकि बाहरी लोगों के आने के चलते हर साल की तरह दो अस्थायी अस्पताल, एक अस्थायी पुलिस चौकी, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की तैनाती की गई थी।जबकि पानी और सफाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर की गई तो वहीं बिजली विभाग की टीमों को भी मेले में तैनात किया गया था।जबकि कस्बे से लगे नेशनल हाईवे यानी बड़े चौराहे पर यातायात पुलिस के जवानों की मुस्तैदी रही।मेले को लेकर जगह जगह भारी लंगर का इंतजाम किया गया था।बताते चलें कि हजरत बाबा निजामी के उर्स में हजारों की संख्या में बाहरी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.