अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर को पुलिस मुठभेड गिरफ्तार

सात मोटर साइकिल एवं अवैध तमंचा,खोखा व जिंदा कारतूस बरामद

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा एक अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर को पुलिस मुठभेड में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 07 मोटर साइकिल एवं घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा,खोखा व जिंदा कारतूस किये गये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 24.11.2023 की रात्रि को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चौपला चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति जनपद में अलग-2 जगह से मोटर साइकिल चोरी करके खंडहर विद्यालय भाऊपुर में खड़ी किये हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चौबिया पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें 01 गोली थानाध्यक्ष चौबिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, मुठभेड के दौरान अभियुक्त आरिफ पुत्र अवरार को घायल अवस्था मे अवैध तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस सहित दिनांक 24.11.2023 को समय 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अन्य अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।

पकडे गये अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि मैं व मेरे अन्य साथियों ने मिलकर नवीन मण्डी थाना फ्रेण्डस कालोनी से मोटर साइकिल HF DELUX तथा थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत बाजार से मोटर साइकिल TVS स्टार सिटी को चोरी किया गया था इसी तरह हम लोग मिलकर अन्य जनपदों से भी मोटर साइकिल चोरी करते हैं और बताया कि हमारे द्वारा चुराई गई अन्य मोटर साइकिलों को भी हम लोगों ने खंडहर विद्यालय भाऊपुर में छिपा रखा हैं और हम इसी तरह मोटर साइकिल की चोरी कर धन लाभ कमाते हैं ।

अभियुक्त की निशादेही के आधार पर चोरी की 07 मोटर साइकिल को खंडहर विद्यालय भाऊपुर से बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 145/23 धारा420/411/413/414/465/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आरिफ पुत्र अवरार नि0 वदर मस्जिद के पास पुराना थाना रामगढ फिरोजावाद उम्र 23 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग मे 01. मु0अ0सं0 145/23 धारा 420/411/413/414/465/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा

पुलिस टीम में उ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 मुकुन्द लाल यादव, उ0नि0 दर्शन सिंह, हे0का0 चालक शिवनन्दन, हे0का0 नवरत्न सिंह, का0 शाहरूख खान, का0 धर्मेन्द्र सिंह, म0का0 कंचन वर्मा, का0 शिवनाथ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.