फल मंडी में लगी आग के तीन दिन बीत जाने पर भी प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद

न्यूज वाणी

व्यूरो संजी

 

न्यूज वाणी इटावा नई मंडी स्थित फल मंडी में बुधवार की रात को लगी आग से फल आढ़तियों का सामान जल के हो गया राख । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल युवा प्रदेश मंत्री पंकज कुशवाहा जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का किया निरीक्षण । जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने तीन दिन बीत जाने पर भी प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई भी राहत आढ़तियों को नहीं दी गई है और मंडी समिति के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया

तथा मौके पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिससे बदबू फैल रही है

जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाए।

जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने मांग की है कि नवीन मंडी में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए रात्रि में नवीन मंडी के अंदर पुलिस गस्त लगाई जाए अराजक तत्वों को मंडी परिसर में जाने से रोका जाये।

युवा प्रदेश मंत्री पंकज कुशवाहा जिला युवा महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने मंडी परिसर में लगे आठ सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी होने के बावजूद भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया आए दिन चोरी की घटनाएं मंडी में होती रहती हैं। इस पर प्रशासन गंभीरता से ध्यान दें। व्यापारी नेताओं ने मंडी सचिव से मुलाकात करके घटना के पीड़ित आढ़तियों की हर संभव मदद किये जानें की मांग की

इस मौके पर सब्जी मंडी अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा व्यापारी नेता अब्दुल मन्नान सलमान राईन,आफताब राईन, इकराम चिश्ती, हनीफ चिश्ती, नईम राईन, राजू राईन, आमिर चिश्ती बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.