न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाण इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस बुलेट (पटाखा) मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर पर चालान बराबर करती चली आ रही है।
आपको बताते चलें इटावा में यातायात पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर पर बराबर चालान करती आ रही है लेकिन आम जनता में बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर पटाखा चलाने की आदत से बाज नहीं आ रहे
लेकिन आज एक और मामला सामने आया शास्त्री चौराहे पर ड्यूटी कर रहे टी एस आई हरिओम शर्मा ने आज बुलेट मोटरसाइकिल का मॉडिफाई साइलेंसर को लेकर ₹17000 का चालान किया।
पिछले दिनों में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत बुलेट मोटरसाइकिल जो की मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखा की आवाज निकाल कर रोड पर चलने वाले आम शहर के नागरिकों को भय पैदा करने वाले लोगों पर इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशानुसार दर्जनों मॉडिफाई साइलेंसर खुलवा चुकी है लेकिन अभी भी प्रतिदिन कारवाई की जा रही है।