हमीरपुर। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने ललपुरा थाने का निरीक्षण कर जनसुनवाई की।
अधिकारियों ने शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर पिछले समाधान दिवस में आईं शिकायतों के निस्तारण पर फीडबैक लिया। कहा कि किसी एक प्रकरण की बार बार शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए पहली बार में ही उसका निस्तारण किया जाए। ताकि किसी को बार बार परेशान न होना पड़े। प्रत्येक शिकायत के निस्तारण के बाद उसका फीडबैक अवश्य लिया जाए। उन्होंने थाने के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों का एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से निस्तारण कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण करें। पैमाइश एवं कब्जा दिलाने संबंधी शिकायतों का उसी दिन मौके पर पहुंचकर निस्तारण हो। एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर, ललपुरा थाने के प्रभारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।