खागा, फतेहपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुकदेव इंटर कालेज के छात्रों द्वारा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में रैली को रवाना किया गया । जिसमें मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संदेश दिया गया और उनके अधिकार भी बताए गये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुकदेव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने किया। रैली के आगे आगे उप जिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार जगदीश सिंह व तहसील के अन्य कर्मचारी चलते रहे। छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तख्तियों में तरह-तरह के स्लोगन लिखे हुए थे जिसके माध्यम से मतदाताओं को संदेश दे रहे थे। कोई भी मतदाता मतदान के दिन मतदान करने से न चूके इससे मतदाता अपने मनपसंद का उम्मीदवार चुनते हैं और चुने हुए उम्मीदवार के सामने अपनी समस्याओं को रखते हैं और उम्मीदवार आपकी समस्या को विधानसभा तथा लोकसभा में उठाते हैं जिससे आपके क्षेत्र का विकास कराया जाता है। इसी के साथ-साथ लोकतंत्र भी मजबूत होता है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी महिला पुरुष बढ़कर मतदान में हिस्सा ले जिससे अच्छी सरकार का चयन हो और क्षेत्र का विकास भी किया जा सके । इस अवसर पर उपजिलाअधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ,तहसीलदार जगदीश सिंह, न्यायिक एसडीएम रवि शंकर यादव, नायब तहसीलदार व निर्वाचन कार्यालय से राम मूर्ति, इमरान, शुकदेव इंटर कॉलेज के क्रीडा शिक्षक भोला सिंह व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला के अलावा तहसील के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।